गोण्डा के मॉडल प्राथमिक विद्यालय पिपरापदुम झंझरी में देश की 22 भाषाओं को सीख रहे परिषदीय विद्यालयों के बच्चे..
- शहीदों के खून से और कब तक भीगता रहेगा धरती माँ का दामन
- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों को पत्रकार संगठनो ने दी श्रद्धांजलि
- मण्डलायुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद जवानों को दी नम आँखों से श्रद्धान्जलि
- खबर का असर ! मुर्दे के नाम पर राशन खारिज करने वाले कोटेदार पर तनी डीएसओ की भृकुटि !
- सीलमपुर थाने के अतिरिक्त एस.एच.ओ नफे सिंह और बिट ऑफिसर राजेश पर लगा तांत्रिक के साथ सांठगांठ का आरोप !
अतुल यादव
गोण्डा: मॉडल प्राथमिक विद्यालय पिपरापदुम झंझरी गोण्डा में एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान में शामिल कार्यक्रम भाषा संगम के अंतर्गत बच्चों को बंगाली भाषा की सामान्य जानकारी दी गई। इसमे बच्चों को बंगाली भाषा मे एक दूसरे का नाम पूछना, हाल चाल जानना, आप क्या करते है? आदि सिखाया गया। बच्चों ने अपनी मातृ भाषा के अतिरिक्त अन्य भाषा को जानने और समझने में रुचि दिखाई और एक दूसरे से बोलते हुए सहज दिखे।
कार्यक्रम भाषा संगम का मुख्य उद्देश्य है देश की एकता और अखंडता को मजबूत करना तथा देश की विविधताओं एवं संस्कृति को बनाये रखना।
आपको बताते चले यह कार्यक्रम भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है, जिसे बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मनिराम सिंह जी ने सर्वप्रथम अपने जिले गोण्डा में लागू किया है।
उपरोक्त कार्यक्रम को शिक्षक सौरभ गुप्ता ने अपने मॉडल प्राथमिक विद्यालय पिपरापदुम में श्री रवि प्रताप सिंह ( प्रधानाध्यापक प्रा. वि. धौरहरा) जी की प्रेरणा से सम्पन्न कराया।