डीआईजी ने किया समाधान दिवस का निरीक्षण
- पाक के नापाक हरकतों का हिसाब करने के लिए परसपुर मे बुलंद हुई आवाज
- शहीदों के खून से और कब तक भीगता रहेगा धरती माँ का दामन
- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों को पत्रकार संगठनो ने दी श्रद्धांजलि
- मण्डलायुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद जवानों को दी नम आँखों से श्रद्धान्जलि
- खबर का असर ! मुर्दे के नाम पर राशन खारिज करने वाले कोटेदार पर तनी डीएसओ की भृकुटि !
अधिकारियों के कसे पेच
एन.के मौर्य मंडल ब्यूरो गोण्डा(IA2Z)– देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह ने शनिवार को थाना खरगूपुर व थाना इटियाथोक में आयोजित समाधान दिवस का निरीक्षण किया तथा साथ ही अधिकारियों को जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण त्वरित निराकरण का निर्देश दिया।
उक्त मौके पर पहुंचकर उन्होंने भूमि सम्बन्धी विवादों का निपटारा राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित करके निपटाने का निर्देश दिया। उन्होंने समाधान दिवस पर फरियाद लेकर आने वाले लोगों की शिकायतों को सुनकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। डीआईजी ने थानों का निरीक्षण कर समुचित साफ-सफाई का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी रमा शंकर यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक आरपी सिंह, प्रशांत मिश्र समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।